QR-टिकटिंग सिस्टम हुआ लॉन्च, अब मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में एक टिकट से कर सकेंगे सफर

0
25
QR-टिकटिंग सिस्टम हुआ लॉन्च, अब मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में एक टिकट से कर सकेंगे सफर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।अब यात्रियों को दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का टिकट अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि नमो भारत ट्रेन अभी मेरठ से साहिबाबाद तक चल रही है। जल्द ही नमो भारत ट्रेन मेरठ से दिल्ली में न्यू अशोक नगर चलने वाली है। लोगों को इसका बेस्रबी से इंतजार है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को अपना एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम आधिकारिक तौर से लॉन्च कर दिया। इस पहल का उद्देश्य एनसीआर में यात्रा को और आसान एवं सुविधाजनक बनाना है। एनसीआर में एक एकीकृत एवं डिजिटल रूप से संचालित यात्री केंद्रित नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से इसी साल अगस्त में एनसीआरटीसी और डीएमआरसी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया था। यह पहल उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह डिजिटल एकीकरण यात्रियों की राह तो आसान करेगा ही, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित भी करेगा। यात्री अब ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ एप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और ‘डीएमआरसी मोमेंटम 2.0’ एप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो, दोनों में निर्बाध टिकटिंग संभव होगी। नमो भारत ट्रेन का संचालन अब जल्द ही मेरठ से न्यू अशोक नगर तक शुरू होने वाला है। न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन होने से नोएडा में नौकरी करने वालों को काफी फायदा होगा। वे आसानी से सिर्फ 35 से 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली आ सकेंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर बिजली आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए इन स्टेशनों में स्थापित सहायक (आग्जिलियरी) सब सटेशनों (एएसएस) को 33 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here