Rajasthan (जोधपुर): मुरादाबाद घराने से सम्बंधित सातवीं पीढ़ी के शानदार जाने-माने प्रख्यात सारंगी वादन कला के उस्ताद कमाल साबरी आज शुक्रवार को IIT जोधपुर में शास्त्रीय संगीत के तहत अपनी सारंगी वादन की कला को प्रस्तुत करेंगे। उस्ताद कमाल साबरी ने जोधपुर के आज के कार्यक्रम को लेकर Team DA को बताया कि यह कार्यक्रम भारत की Cultural Ministry के सहयोग और सपोर्ट से हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उनके साथ तबले पर ज़हीन खान रहेंगे। यह कार्यक्रम SPIC MACAY (Society for the Promotion of Indian Classical Music and Culture Amongst Youth) IIT जोधपुर में रात्रि 9 बजे से PG Orientation के तहत आयोजित किया जा रहा है।