Rajasthan: मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में घुसे 5 नकाबपोश, करोड़ों रुपयों की लूट की खबर

0
239
Rajasthan: मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में घुसे 5 नकाबपोश, करोड़ों रुपयों की लूट की खबर
Rajasthan: मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में घुसे 5 नकाबपोश, करोड़ों रुपयों की लूट की खबर

राजस्थान के उदयपुर के प्रतापनगर इलाके में स्थित मणिपुरम लोन ब्रांच में सोमवार की आज सुबह करीबन 5 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आयी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ब्रांच में लूट होने की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र शील ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

मीडिया के हवाले से सामने आयी जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मणिपुरम गोल्ड लोन ब्रांच में 5 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पांचों लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर अंदर घुसे और कर्मचारियों को पिस्टल दिखाते हुए तिजोरी में रखा करीबन 20 किलो गोल्ड और नकदी लूट ले गए।

राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को लूट की बड़ी घटना घटित हुई। यहां बेखौफ लुटेरों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस से लगभग 20 किलो सोना और 10 लाख रुपए लूट लिए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात के बाद इलाके और पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार लूट की यह वारदात सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय कंपनी का ऑफिस खुला ही था। हथियारों से लैस 5 लुटेरे धड़धड़ाते हुये मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में घुसे। लुटेरों ने हथियारों के दम पर कर्मचारियों को डराया। बाद में उनके साथ मारपीट कर लॉकर्स खुलवाये। लुटेरों ने लॉकर्स से सोना और नगदी को निकालकर बैग में भर लिया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही लुटेरे फरार हो गए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #rajasthan #headlines #headline #newsblog #india #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here