मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा को शुक्रवार देर रात अचानक यूरिन में समस्या होने के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया। फिलहाल चिकित्सकों की टीम उनकी जांच और निगरानी कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, बता दें, शुक्रवार को ही सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन था। जन्मदिन के अवसर पर ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भाजपा विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले माता-पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम शर्मा ने माता-पिता का आशीर्वाद लेने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं।
Image Source : Social media Twitter
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें