मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फोन सेंट्रल जेल के एक कैदी ने किया है। पुलिस ने जब फोन के लोकेशन को ट्रैस किया तो पाया गया है कि सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं पुलिस का कहना है कि जेल में पॉक्सो के मामले में सजा काट रहे कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। इस फोन के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। फोन को जब ट्रैस किया गया तो पता चला कि जयपुर सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है। अब पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में और पूछताछ कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, तुरंत ही फोन कॉल को ट्रैस कर फोन के बारे में पता लगा लिया गया। लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है कि कैदी ने आखिर फोन क्यों किया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, जयपुर सेंट्रल जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी सख्त है। यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लेकिन ऐसे में एक कैदी द्वारा फोन करने की बात सामने आई है। वह भी कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में जेल की सुरक्षा और व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें