Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम किया जारी

0
34

राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं परीक्षा परिणाम सोमवार यानी 20 मई को घोषित कर दिया गया है। इस दौरान यह पहला मौका है, जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञान, वाणिज्य, कला, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किया गया है। सूत्रों से ि‍मली जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने x पर पोस्ट करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने सूचना दी है। साथ ही परीक्षा में सफल रहे सभी स्टूडेंट्स को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। औपचारिक ऐलान के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट जारी हो चुका है। साइंस स्ट्रीम का ओवरऑल रिजल्ट 97.73 फीसदी एवं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत एवं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 98.95% दर्ज किया गया है। राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट के तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं. स्ट्रीम की बात करें तो सबसे अधिक कॉमर्स का पास पर्सेंटेज रहा।  राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8,66,270 छात्र पंजीकृत थे। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्याय में कुल 3,671 छात्र पंजीकृत थे। पिछले साल, आरबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35% दर्ज किया गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here