मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर के पूर्व महापौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकटतम सहयोगी रहे रामेश्वर दाधीच भाजपा में शामिल हो गए। रामेश्वर दधीच ने सूरसारगर सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। रामेश्वर दधीच इसी सीट से कांग्रेस के टिकट से लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस से उनको टिकट नहीं मिला था।
मीडिया की माने तो, भाजपा में शामिल होने पर पार्टी सदस्यों ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। मीडिया से रूबरू होते हुए जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णय लेने की जो क्षमता है। उससे मैं बहुत लंबे समय से प्रभावित रहा हूं। राम जन्मभूमि का जो मामला लंबित था, देशभर के लोग टकटकी लगाए हुए थे कि भगवान राम का मंदिर कब तक बनेगा। उसको गति देकर अच्छा काम किया।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें