मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अजमेर दौरे पर रहेंगे। शाह अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। इस संबंध में गुरुवार को भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी की ओर से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। भाजपा के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि अमित शाह का रोड शो शुक्रवार शाम 5 बजे जीसीए चौराहे से आरंभ होगा। वहां से रोड शो केसरगंज, गोल चक्कर, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर पड़ाव शिवाजी पार्क क्लॉक टावर, मदार गेट होते हुए गांधी भवन पहुंचकर संपन्न होगा। यह रोड शो करीब 1.3 किमी लंबा होगा। रोड शो के लिए 15 जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, रोड शो की तैयारी के लिए 12 कमेटी बनाई गई है। जिन्हें अलग-अलग कार्यों का जिम्मा दिया गया है। रोड शो की शुरुआत में अमित शाह रथ से ही आमजन को संबोधित कर सकते हैं। सोनी ने कहा रोड शो के दौरान ही कुछ प्रमुख चेहरे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। रथ में भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अनीता भदेल सहित कुछ प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कि शुक्रवार को सबसे पहले 1:25 बजे विजयनगर में सभा होगी। सभा के बाद वह नसीराबाद विधानसभा पहुंचेंगे। करीब 3:10 बजे नसीराबाद में भी सभा आयोजित होगी। इसके बाद अमित शाह रोड शो के लिए अजमेर पहुंचेंगे। शाह के अजमेर जिले के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा पदाधिकारी के साथ जिला पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को अजमेर में रिहर्सल आयोजित हुई। अमित शाह के रोड शो को लेकर जिला पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें