मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार देर शाम पदभार ग्रहण के बाद सीएमओ में प्रेस ब्रीफिंग की। इसमें उन्होंने पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन, एंटी गैंगस्टर्स टास्कफोर्स के गठन का एलान कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि, उन्होंने कहा कि पेपरलीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे। भविष्य में पेपरलीक नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। पेपरलीक करने वालों को सजा दिलाई जाएगी। आज ही हमने पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्कफोर्स का गठन होगा। किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। भजनलाल ने कहा कि हम हमारे घोषणापत्र के आधार पर काम करेंगे। हम उन विषयों को लेना चाहेंगे जिनसे जनता त्रस्त थी। अंतिम व्यक्ति का सहारा बनने के लिए काम करेंगे। अंत्योदय की भाावना से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला बालिका अत्याचार सहन नहीं करेगी। महिला सुरक्षा, करप्शन को मिटाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाएगी।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें