Ranji Trophy: रणजी के आगामी सत्र से पहले धवल कुलकर्णी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुंबई के मेंटर

0
69
Ranji Trophy: रणजी के आगामी सत्र से पहले धवल कुलकर्णी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुंबई के मेंटर
(धवल कुलकर्णी) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र से पहले मुंबई की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। धवल कुलकर्णी को आगामी 2024-25 सत्र के सभी प्रारूपों के लिए गेंदबाजी मेंटर नियुक्त किया गया है। कुलकर्णी ने चार साल तक मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद धवल कुलकर्णी को गेंदबाजी मेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई। कुलकर्णी ने भारत के लिए 2014 से 2016 के बीच 12 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने पिछले सत्र में मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्राफी जीतने में मदद की थी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, एमसीए के सचिव अजिंक्य नायक ने कहा, “हमने धवल कुलकर्णी को आगामी सत्र के लिए गेंदबाजी मेंटोर नियुक्त किया है। साथ ही अमोल काले (अध्यक्ष) ने प्रस्ताव दिया और शीर्ष परिषद ने सुनील गावस्कर को उनके 75वें जन्मदिन पर सम्मानित करने के उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here