RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। अभी भी रेपो रेट की दर 6.50% ही रहेगी। आरबीआई के इस ऐलान से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह जब बाजार खुला था तब नुकसान में था। अभी ग्रीन में आ गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर होम लोन और कार लोन की बढ़ती ईएमआई से आपके कंधे झुक गए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की पहली बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। अभी भी रेपो रेट की दर 6.50% ही रहेगी। इससे आपके होम और कार लोन की EMI नहीं बढ़ेगी, क्योंकि बैंक अब ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं करेंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजे जारी हो गए है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रिजर्व बैंक ने लोगों को ईएमआई पर और राहत न देते हुए ब्याज दरों को यथावत रखने का फैसला किया है। यानी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें