वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों का एलान आज हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एलान किया है कि एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, इसके बाद देश में रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर आ गया है जो कि पहले 6.25 फीसदी पर था। मीडिया की माने तो एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेपो रेट में ये बढ़ोतरी लगातार छठी बार है जब क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने इजाफा किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, रेपो रेट बढ़ने के साथ अब पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन वगैरह महंगे हो जाएंगे।
Image Source : Twitter @ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #RBI #RepoRateHike #RepoRate #RBIMonetaryPolicy
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें