विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मै श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करते हुए घरेलू मैदान पर जीत की फॉर्म बरकरार रखने के इरादे से खेलने उतरेगी। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स खिलाफ 4 विकेट से जीत की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी का ग्राउंड काफी छोटा है। इसलिए गेंदबाज यहां पर बॉलिंग करने से काफी खौफ खाते हैं। वहीं बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले रहती है। यहां की पिच की बात की जाए तो ये आमतौर पर काफी सपाट यानी फ्लेट रहती है। साथ ही बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि इतना जरूर है कि शुरुआत में जब पारी का आगाज होता है तब खासतौर पर तेज गेंदबाजों को हल्का सा सीम मूवमेंट मिलता है। वहां पर कुछ विकेट मिलने की संभावना रहती है, लेकिन अगर पावरप्ले निकल गया तो फिर बल्लेबाज हावी हो जाते हैं। मिडियम पेसर और स्पिनर्स यहां ज्यादा कारगर साबित नहीं होते हैं। लेकिन तेज गेंदबाज अगर हार्ड लेंथ पर गेंद डालें या फिर यार्कर की कोशिश करें तो वहां विकेट निकाल सकते हैं। बीच के ओवर्स में अगर स्पिनर्स दबाव बना सकें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन बल्लेबाज यहां पर बड़े बड़े शॉट खेलने के लिए तैयार रहते हैं।
आपको बता दें कि जब भी IPL में KKR और RCB की टीमें आमने-सामने हुई हैं फैंस को हमेशा ही एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इन टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो RCB और KKR ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ 32 मैच खेले हैं, जिनमें से 18 केकेआर ने जीते हैं और बाकी 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं। आरसीबी ने 2017 में केकेआर के खिलाफ ही अपना सबसे कम स्कोर (49 रन) बनाया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें