इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चिन्नास्वामी में आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेंगलुरु को 28 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, ये RCB की लगातार तीसरी हार रही। इस मैच में एक बार फिर मयंक यादव ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया और 3 विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी
जानकारी के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट झटके। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच जिताया था।
वहीं, लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक 33 रन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए महिपाल लोमरोर ने बनाए, जबकि रजत पाटीदार ने 29 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मयंक यादव ने एकबार फिर रफ्तार से कहर बरपाया और तीन विकेट अपनी झोली में डाले। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। डिकॉक शतक जड़ने से चूके, लेकिन उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। पूरन ने 190 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 1 चौका लगाया। लखनऊ की आईपीएल 2024 में यह दूसरी जीत है, तो आरसीबी को इस सीजन की अपनी तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें