RCB vs LSG: IPL 2024 के 15वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

0
86

आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं। सूत्रों के अनुसार, वहीं लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं। लेकिन राहुल पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे और कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन ने संभाली थी। IPL 2024 में लखनऊ की टीम ने अभी तक एक ही मैच जीता है और टीम छठे नंबर पआरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच र मौजूद है। वहीं आरसीबी की टीम 9वें नंबर पर है। मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम ने दो मैच हारे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, IPL 2024 में अब तक खेले गए 14 मैचों में से 12 मैच वो टीम जीती है, जो अपने घर में खेली है। यानी के मेजबान टीम इस सीजन में अब तक दो ही मैच हारी है और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस शामिल है। बेंगलुरु तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद दो अंक लेकर नौवें नंबर पर है जबकि लखनऊ दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक लेकर छठे नंबर पर है। बेंगलुरु और लखनऊ के एकसमान दो-दो अंक है, लेकिन का नेट रनरेट लखनऊ से बेहतर है।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आरसीबीः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here