RCB vs PBKS: दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में पलटा मैच, पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत मैच

0
64

आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ हुई। इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से धूल चटाई और इस सीजन का पहला मैच जीता। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 176 रन लगाए हैं। मीडिया की माने तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवर में की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने शानदार 77 रन की पारी खेली।

जानकारी के अनुसार, जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली पंजाब की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 25 जबकि आखिरी में आकर शशांक सिंह ने 8 बॉल पर 21 रन की पारी खेल कर टीम को 176 रन तक पहुंचाया। बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।

विराट कोहली की फिफ्टी

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ब्रेक के बाद जोरदार वापसी की है। दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने शानदार फिफ्टी जमा दी। पंजाब किंग्स के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए इस धुरंधर ने 77 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली। होली के दिन फैंस को कोहली के बल्ले से 11 चौके और 2 शानदार छक्के देखने को मिले। पारी की शुरुआत करने उतरे इस अनुभवी बैटर ने विकेट गिरने के बाद एक छोर को संभाले रखा और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

रोमांचक मुकाबले में मिली जीत

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। 130 रन के स्कोर पर टीम ने दो विकेट गंवाए। 18 ओवर के बाद टीम को 23 रन की जरूरत थी और ओवर में 13 रन बने। हर्षल पटेल को दिनेश कार्तिक ने छक्का जमाया। आखिरी ओवर में बैंगलोर को 10 रन की जरूरत थी और पहली गेंद पर कार्तिक ने आते ही अर्शदीप सिंह को जोरदार छक्का मारा। दूसरी बॉल वाइड गई और अगले बॉल पर चौके के साथ मैच इस अनुभी बल्लेबाज ने खत्म कर दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here