इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से आज यानि 6 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। मिली जानकारी के अनुसार, RR ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि RCB ने अपने 4 में से 1 मुकाबला जीता है। ऐसे में RCB के सामने RR के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी। मुकाबला 6 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि, राजस्थान इस सीजन अब तक बेहद ही शानदार लय में दिखी है। टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में जीत अपने नाम की। उन्होंने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से, दूसरे में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से और तीसरे में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया था। दूसरी तरफ बेंगलुरु की टीम ने अब तक 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है। बेंगलुरु ने पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया था। फिर पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर केकेआर के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्हें 7 विकेट से और लखनऊ के खिलाफ चौथे मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें