मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने Realme 13 Pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। सीरीज के साथ Realme Watch S2 स्मार्टवॉच की भी एंट्री हुई है। स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखती है। इसकी सेल 5 अगस्त से शुरू हो रही है। स्मार्टवॉच में AI पर्सनल असिस्टेंस के साथ सुपर AI इंजन और स्मार्ट डायल इंजन है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले, एडवांस स्टेनलेस स्टील बॉडी, कॉम्प्रिहेंसिव स्पोर्ट्स और हेल्थ मॉनिटरिंग, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा भी है। स्मार्टवॉच में कम सोने वाले लोगों के लिए रिमांइडर फीचर भी है। 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वॉच में दिए गए हैं। स्मार्टवॉच को ओशियन सिल्वर और मिडनाइट ग्रे कलर में पेश किया गया है। वॉच की कीमत 4,999 रुपये है। मैटलिक ग्रे वेरिएंट में भी इसकी एंट्री हुई है, जिसे 5299 रुपये में सेल के बाद खरीदा जा सकेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



