Realme ने अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Realme 12x 5G भारत में किया लॉन्च

0
67

Realme ने आखिरकार अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 11 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन कंपनी के पिछले महीने लॉन्च हुई। मीडिया की माने तो, Realme 12 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। फोन का लुक और डिजाइन इस सीरीज के अन्य दोनों स्मार्टफोन की तरह ही है। रियलमी अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन से Lava, Infinix, Tecno, Poco जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।

जानकारी के अनुसार, रियलमी का यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,499 और 14,999 रुपये में आते हैं। रियलमी अपने इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्क्रीन: रियलमी 12एक्स 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6.72 इंच के फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: Realme 12x एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी: रियलमी 12एक्स 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12एक्स डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलसीडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए Realme 12X 5G 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: रियलमी 12एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में ही फोन को 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स: रियलमी 12एक्स 5जी फोन Air Gesture फीचर के साथ आता है। इसकी थिकनेस 7.69mm तथा वजन 188g है। नए रियलमी फोन में IP54 रेटिंग, 3.5mm जैक और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ VC Cooling टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके अलावा फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 9 5G बैंड्स दिए गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here