Realme ने भारत में Realme 11 5G और Realme 11X 5G दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन Realme 11 5G और Realme 11X 5G को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। मीडिया की माने तो, कंपनी ने Realme 11 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹18,999 और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹19,999 रही है। वहीं, Realme 11x 5G के 6GB रैम + 128GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹14,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹15,999 रखी गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Realme 11 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 है। इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 6nm वाला मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ 8 GB तक रैम और 256 GB तक की स्टोरेज है। फोन में वर्चुअल रैम भी है जिसकी मदद से रैम को 16 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme 11 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HM6 सेंसर है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme 11 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W SuperVOOC चार्जिंग है। बैटरी को लेकर 17 मिनट में 50 फीसदी चार्जिंग का दावा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Realme 11X 5G में भी एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 है। इसमें भी 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 6nm वाला मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ 8 GB तक रैम और 128 GB तक की स्टोरेज है। फोन में वर्चुअल रैम भी है जिसकी मदद से रैम को 16 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme 11X 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme 11X 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें