स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने Realme C53 स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को जुलाई मे ही भारतीय मार्केट में पेश किया था। उस वक्त रियलमी C53 स्मार्टफोन के 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM और 64 GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया था।
मीडिया की माने तो, Realme C53 के 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारतीय बाजार में 11,999 रुपये तय हुई है। जिसकी बिक्री 20 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसपर SBI, HDFC और ICICI डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी खरीदारी करने पर 1 हजार तक इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं इसके 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 6 GB RAM के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। Realme C53 स्पेसिफिकेशन्स रियलमी C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। यह फोन मिनी-कैप्सूल डिस्प्ले के साथ आता है, जो आईफोन में मिलने वाले Dynamic Island फीचर की तरह ही है। यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर और Mali G57 GPU के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और पोर्ट्रेट रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन 3x in-सेंसर डिजिटल ज़ूम के साथ आ रहा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी शामिल की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें