Realme C63 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च

0
70
Realme C63 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च
Image Source : hindi.news18.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रियलमी अपनी सी सीरीज में एक नए फोन को ऐड करने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आज Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर रही है। बता दें, कंपनी की सी सीरीज में Realme C63 पहले से ही पेश किया जाता है। लेकिन इस फोन का केवल 4G वेरिएंट ही लाया जाता है। अब कंपनी इसी फोन का 5G वेरिएंट ला रही है। फोन के 4G वेरिएंट को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया गया था। करीब एक महीने बाद 12 अगस्त को फोन का 5G वेरिएंट लॉन्च हो रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो कलर ऑप्शन में दिखाया जा रहा है। फोन येलो और ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया जाएगा। इस फोन को कंपनी Swift, Smooth, 5G Champion टैगलाइन के साथ शोकेस कर रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के चिपसेट और डिस्प्ले स्पेक्स को लेकर जानकारी दे दी है। रियलमी का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को पीक परफोर्मेंस और अल्टीमेट एफिशिएंसी के साथ लाया जा रहा है। फोन को 440,000 AnTuTu Score के साथ दिखाया जा रहा है। रियलमी फोन को कंपनी 120hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ ला रही है। फोन 50hz/60hz/90hz/120hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है। बता दें, रियलमी के इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर तैयार किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here