Realme C67 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

0
146

Realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे। Realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार, बेस वेरिएंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। टॉप वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ फोन की खरीदारी 11,999 रुपये में की जा सकती है। कंपनी ने बेस वेरिएंट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट देने का एलान किया है। कंपनी  Realme C67 5G की अर्ली एक्सेस सेल 16 दिसंबर को लाइव करने जा रही है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक फ्लिपकार्ट से कर सकेंगे।

मीडिया की माने तो, Realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। Realme C67 5G स्मार्टफोन 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले,  680nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। फोन मिनि कैप्सूल 2.0 फीचर के साथ लाया गया है। Realme C67 5G स्मार्टफोन को 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप 50MP+2MP और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here