Realme Narzo 70 Pro 5G स्‍मार्टफोन एयर जेस्चर और रेनवाटर टच फीचर के साथ हुआ लॉन्च

0
53

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70 Pro 5G फोन लॉन्च कर दिया है। जी हां, यह वही स्मार्टफोन है, जिसको लेकर ग्राहक पिछले कुछ दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया की माने तो, डिवाइस की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को एयर जेस्चर और रेनवाटर टच फीचर जैसी नई तकनीक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सोनी IMX890 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक वाला कैमरा, 256 जीबी तक स्टोरेज, 16GB तक रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

रियलमी का नया मोबाइल Narzo 70 Pro 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। डिवाइस के 8GB रैम + 128 जीबी वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। जबकि फोन का 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये का है।  लॉन्च ऑफर के तहत बेस मॉडल पर 1,000 रुपये और टॉप मॉडल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसकी मदद से यूजर्स 128 जीबी मॉडल 18,999 रुपये और 256 जीबी को 1,9999 रुपये में खरीद सकते हैं।

बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहकों आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड लेनदेन पर 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश हुआ है। फोन की अर्ली बट बर्ड आज शाम 6:00 बजे से कंपनी वेबसाइट और अमेजन पर शुरू होगी। यही नहीं रियलमी नारजो 70 प्रो 5G खरीदने पर ब्रांड 2,299 रुपये के Realme Buds T300 फ्री में देगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67 इंच का बड़ा एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले प्रदान किया है इस पर यूजर्स को 2400 x1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 394PPI पिक्सल डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% P3 कलर गमट, 2000निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल रहा है। यानी कि यूजर्स को इस कम बजट वाले स्मार्टफोन में बेहतरीन स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

प्रोसेसर

Realme Narzo 70 Pro 5G मोबाइल में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगाया है। यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। इसमें 2.6Ghz की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। जिसकी मदद से यूजर्स को बेहतरीन 5G तकनीक का एक्सपीरियंस और बढ़िया तेज स्पीड मिल जाती है।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए Realme Narzo 70 Pro 5G में 8GB तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की गई है। इसके साथ ही यूजर्स को 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। जिसकी मदद से यूजर 16GB तक रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 30 हजार से कम बजट में इस प्रोसेसर और स्टोरेज के साथ यह बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

बैटरी

रियलमी के नए डिवाइस में यूजर्स को दमदार 5000mAh की बैटरी प्रदान की गई है। यह बैटरी बेहद लंबा ब्रेबैकअप देती है इसे चार्ज करने के लिए 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और सोनी आईमैक्स 890 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

दो नए फीचर

Realme Narzo 70 Pro 5G में यूजर्स को एयर जेस्चर और रेनवाटर टच फीचर की पेशकश की जा रही है इन दोनों ही फीचर की मदद से यूजर्स को अनोखा एक्सपीरियंस मिलने वाला है अगर एयर जेस्चर फीचर की बात करें तो इसमें बिना फोन छुए ही स्क्रीन को नेविगेट किया जा सकता है साथ ही रेन वाटर तकनीक से पानी लगने पर भी स्क्रीन का उपयोग आसानी से हो सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here