Realme Narzo N65 5G स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में हुआ पेश

0
55

रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश करते हुए realme NARZO N65 5G लॉन्च कर दिया है। यह एक सस्ता मोबाइल है जिसे डिस्काउंट के साथ सिर्फ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। नारज़ो एन65 5जी फोन में 50MP Camera और 5000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स और IP54 व Rainwater Smart Touch जैसे फीचर्स मिलते हैं।

realme NARZO N65 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : realme Narzo N65 5G फोन 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 625nits ब्राइटनेस भी मिलती है।

प्रोसेसर : रियलमी नारज़ो एन65 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 5G आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Arm Mali G57 MC2 GPU मौजूद है।

मैमोरी : यह रियलमी मोबाइल 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम के दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही वेरिएंट 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन में 6GB Dynamic RAM भी मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर NARZO N65 5G को 12जीबी रैम की ताकत देती है। इस मोबाइल में 2TB का कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा : realme NARZO N65 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो 26mm फोकल लेंथ तथा 80° FOV सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP Front camera सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी नारज़ो एन65 5जी फोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

ओएस : realme NARZO N65 5G फोन सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो realme UI 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। यह मोबाइल 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया है।

वॉटरप्रूफिंग : रियलमी नारज़ो एन65 5जी फोन को IP54 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी इस फोन फीचर को काफी प्रमुख्ता से प्रोमोट कर रही है। वहीं मोबाइल में Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी भी मिलती है जिससे हाथ गीले होने पर भी स्क्रीन टच सही काम करता है। लगे हाथ बता दें कि इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.89mm तथा वजन केवल 190 ग्राम है।

Realme Narzo N65 5G प्राइस

रियलमी का नया नारज़ो एन65 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम दी गई है जिसका रेट 11,499 रुपये है। वहीं बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 12,499 रुपये में लॉन्च हुआ है। ये दोनों मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। शुरुआती सेल में इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। realme NARZO N65 5G को 31 मई से Amber Gold और Deep Green कलर में अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here