मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाली पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 29वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया है। इस तरह उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी को सबसे ज्यादा बार चढ़ाई का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एवरेस्ट मिशन पर जाने से पहले शेरपा ने कहा था, मैं 29वीं बार सागरमाथा पर चढ़ने जा रहा हूं। मेरा पर्वतारोहण के सिवाय कोई दूसरा लक्ष्य नहीं है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रिकॉर्ड-सेटिंग पर्वतारोही शेरपा ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के अभियान का मार्गदर्शन करते हुए रविवार सुबह 7:25 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे। एवरेस्ट मैन के नाम से मशहूर 54 वर्षीय शेरपा ने पिछले वर्ष 8848.86 मीटर की सबसे ऊंची चोटी पर एक सप्ताह में दो बार चढ़ाई की थी। सेवन समिट ट्रेक्स ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर सफल शिखर सम्मेलन के बारे में खबर साझा की। इस चढ़ाई ने कामी रीता को माउंट की सबसे सफल चढ़ाई का खिताब दिलाया।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, शेरपा ने अप्रैल के अंत में लगभग 28 पर्वतारोहियों वाले पर्वतारोहण अभियान दल के साथ काठमांडो से अपना अभियान शुरू किया था। वह सागरमाथा चढ़ाई के 71 साल के लंबे इतिहास में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले पर्वतारोही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें