Redmi 13 4G स्‍मार्टफोन 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5,030 mAh बैटरी के साथ ग्लोबली लॉन्च

0
195

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। यह Redmi 13 4G नाम से लॉन्च हुआ है। डिवाइस में यूजर्स को मीडियाटेक Helio G91 अल्ट्रा चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल कैमरा, 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम, 5030 एमएएच बैटरी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। 

Redmi 13 4G की कीमत और उपलब्ध्ता 

Redmi 13 4G को यूरोपीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के 6GB रैम+128GB मेमोरी विकप्ल की कीमत €179 यानी करीब 16,133 रुपये है। मोबाइल का बड़ा वैरियंट 8GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन €199.99 मतलब भारत की करेंसी अनुसार 18,026 रुपये का है। Redmi 13 4G ब्लू, ब्लैक और पिंक जैसे तीन कलर में आता है।

Redmi 13 4G के स्पेसिफिकेशंस 

डिस्प्ले: Redmi 13 4G मोबाइल में 6.79-इंच का IPS LCD फुल HD+ पैनल दिया गया है। इस पर 1800×2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 396ppi पिक्सल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश है।

प्रोसेसर: यह मिड बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी91 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू लगाया गया है।

मेमोरी: डाटा सेव करने हेतु यह मोबाइल 6GB, 8GB LPDDR4X RAM+ 128GB तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए 5,030mAh की बड़ी बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

अन्य: Redmi 13 4G में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 4G, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, पानी और धूल से बचाव वाली IP53 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं।

वजन और डायमेंशन: Redmi 13 4G डिवाइस का डायमेंशन 168.6 × 76.28 × 8.17 मिमी और वजन 198.5 ग्राम है।

ओएस: ब्रांड ने फोन को लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित HyperOS के साथ पेश किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here