स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने अपने Redmi Note 12 Pro 5G के नए स्टोरेज वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को इसी साल जून में पेश किया गया है। अब नए वेरिएंट को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। मीडिया की माने तो, Redmi Note 12 Pro 5G में 12 GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इस वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। अगर इसके दूसरे वेरिएंट्स की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए आपको 23,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये देने पड़ेंगे। इसके 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 26,999 रुपये देने पड़ेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फोन में 6.67 इंच के फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडिया टेक डाइमेंशन 1080 प्रोसेसर और 12 GB रैम के साथ 256 GB तक स्टोरेज से लैस है। Redmi Note 12 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। Redmi Note 12 Pro 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें