Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन का स्पेशल XFF Edition हुआ लॉन्च

0
85

रेडमी ने साल की शुरुआत में ही अपनी नोट सीरीज के तहत Redmi Note 13 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था जो 31,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। अब अपने Xiaomi Fan Festival के मौके पर कंपनी ने इसी मोबाइल का एक नया और खास Redmi Note 13 Pro+ 5G Xiaomi Fan Festival Special Edition भी पेश कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी फोन में एक खास तरह का XFF यानी Xiaomi Fan Festival LOGO लगाया गया है। यह बैक पैनल पर Mystic Silver में दिया गया है। फोन के रियल पैनल पर सिल्वर फिल्म की कोटिंग की गई है जिसके उपर ग्लास लेयर मौजूद है। Redmi Note 13 Pro+ 5G का यह स्पेशल एडिशन कई तरह के शाओमी फैन फेस्टिवल (एक्सएफएफ) स्टीकर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में exclusive wallpapers भी दिए गए हैं।

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : रेडमी नोट 13 प्रो में 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920​हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है।

प्रोसेसिंग : Redmi Note 13 Pro+ 4एनएम फेब्रिकेशन्स बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी610 एमसी4 जीपीयू मौजूद है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर दिया गया है जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। यह 1/1.4″ सेंसर है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। इसे OIS और EIS तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Redmi Note 13 Pro Plus 5G फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा से 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी : रेडमी नोट 13 प्रो+ 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में 120वॉट हायपरचार्ज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 19 मिनट में ही इसे 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकती है। चार्जिंग फास्ट बनाए रखने तथा बैटरी की सुरक्षा के लिए फोन में Xiaomi Surge P1 चिप दी गई है। यह रेडमी मोबाइल स्मार्ट चार्जिंग इंजन सपोर्ट करता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G फीचर्स

  • यह फोन 3.5 मिमी हेडफोन जैक और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स से लैस है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
  • इसके साथ पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
  • यह फोन 4000mm² VC Stainless Steel कूलिंग सिस्टम सपोर्ट करता है।
  • गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाने के लिए HyperEngine 5.0 भी मौजूद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here