मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं। नीता अंबानी ने रिलायंस के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि ये रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी। वहीं अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में शामिल किया गया है। इन्हें नॉन एक्जीक्यूटिव डारेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनीं रहेंगी। कंपनी के बयान में कहा गया कि वे नीता अंबानी के इस्तीफे का सम्मान करते हैं। बयान के मुताबिक, भारत के लिए और भी ज्यादा प्रभाव डालने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को मार्गदर्शन और सक्षम बनाने के लिए नीता अंबानी चेयरपर्सन के तौर पर काम करेंगी। कंपनी के मुताबिक, नीता अंबानी सभी रिलायंस बोर्ड की मीटिंग ज्वाइंन कर सकती है। बोर्ड की तरफ से वह हमेशा आमंत्रित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें