Reliance Jio द्वारा Air Fiber सर्विस लॉन्च करने की खबर

0
108

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एनुवल जनरल मीटिंग यानी AGM में Jio Air Fiber को पेश किया था और अब कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके जरिए वायरलेस तरीके से इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेक्नोलॉजी ने बहुत कुछ बदल दिया है। चाहे शॉपिंग हो या फिर पेमेंट करने के तरीके हो सब कुछ बदल गया है। इंटरनेट की दुनिया में भी टेक्नोलॉजी का बहुत असर पड़ा है। अभी लोग ऑफिस या घर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राडबैंड लगवाते हैं। ब्राडबैंड का सिस्टम कुछ इस तरीके से होता है कि एक केबल के जरिए घर पर लगे राउटर तक इंटरनेट भेजा जाता है और फिर आप इसे इस्तेमाल कर पाते हैं लेकिन अब बहुत जल्द यह सिस्टम खत्म होने जा रहा है। जियो बहुत जल्द अपना जियो एयर फाइबर लॉन्च करेगा जिससे बिना तार के ही यूजर्स को रॉकेट की तरह धमाकेदार स्पीड मिलेगी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, Reliance Jio अब जल्द ग्राहकों के लिए नई Air Fiber सर्विस को लॉन्च करने वाली है, विदित हो कि, कंपनी ने पिछले साल इस डिवाइस को पेश किया था। इस डिवाइस को फिक्स और मूवेबल दो ऑप्शन्स के साथ लाया जा सकता है और इसके जरिए यूजर्स को वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here