मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली व मुंबई वाशिंगटन डीसी को पीछे छोड़कर दुनिया के शीर्ष 50 धनी शहरों में शामिल हो गए हैं। हेनले एंड पार्टनर्स की जारी यह रैंकिंग भारत की आर्थिक प्रगति और शहरी विकास को रेखांकित करती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दोनों शहरों में उच्च नेटवर्थ वाले अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सबसे धनी शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर है। इसकी कुल संपत्ति 3 लाख करोड़ डॉलर से अधिक है। इस शहर में 3,49,500 करोड़पति, 744 दस करोड़ डॉलर से ज्यादा रकम वाले व 60 अरबपति हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, एयर बीएनबी, एपल और नेटफ्लिक्स जैसे टेक दिग्गजों का शहर यही है। मुंबई और दिल्ली सूची में क्रमश: 24वें और 37वें स्थान पर हैं। पिछले साल दिल्ली और मुंबई के साथ बंगलूरू, कोलकाता व हैदराबाद भी सूची में शामिल थे। इस बार सूची में अमेरिका का द बे एरिया दूसरे, जापान का टोक्यो तीसरे, सिंगापुर चौथे और ब्रिटेन का लंदन पांचवें स्थान पर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें