Royal Enfield ने लॉन्च की नई Bullet 350

0
198

रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को नए कलेवर के साथ लॉन्च कर दिया हैं। जिसकी कीमत 1,73,562 रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है। इसे मिलट्री रेड और मिलट्री ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकेगा। मीडिया की माने तो, इसका मिड स्पेस वेरिएंट स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक कलर के साथ 1,97,436 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में उपलब्ध होगा और टॉप ऑफ़ द लाइन वेरिएंट 2,15,801 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर ब्लैक गोल्ड फिनिश में उपलब्ध होगा। कंपनी अपनी इस बाइक की डिलीवरी 3 सितंबर से ही स्टर्ट कर देगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्ड बुलेट में 349cc का जे सीरीज एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये 20.2 bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। यही इंजन सेटअप मीटिओर 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। बुलेट में स्पीड को हैंडल करने के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।  नई बुलेट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में 100-सेक्शन फ्रंट टायर और 120-सेक्शन रियर टायर दिए गए हैं। इस नई बुलेट में अगले पहिये पर 300 mm डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर 270 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here