Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450

0
92
Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में 450 सीसी सेगमेंट में नई बाइक गुरिल्‍ला 450 को लॉन्‍च कर दिया गया है। रॉयल एनफील्‍ड ने भारत में अपनी सबसे नई बाइक गुरिल्‍ला 450 को लॉन्‍च कर दिया है। इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। यह एक प्रीमियम रोडस्‍टर बाइक है जिसमें दमदार इंजन के साथ बेहतरीन तकनीक को दिया गया है। इस बाइक को रोजाना की जरूरत के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फोर वॉल्‍व इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 40.02 पीएस की पावर और 40 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्‍टार्ट को दिया गया है और यह 6स्‍पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्‍ड की ओर से गुरिल्‍ला 450 को 1440 एमएम का व्‍हीलबेस दिया गया है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम है। बाइक की लंबाई 2090 एमएम है और इसकी चौड़ाई 833 एमएम है। बाइक की हाइट को 1125 एमएम रखा गया है और इसकी सीट हाइट 780 एमएम है। इसमें 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक में दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्‍टम भी दिया गया है। इसमें राइडिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्‍प्‍ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ब्रावा ब्‍लू, येलो रिबन, गोल्‍ड डिप, प्‍लाया ब्‍लैक, स्‍मोक जैसे रंगों का विकल्‍प भी दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here