इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जयपुर में सीजन का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार, मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से होगा वहीं टॉस 07:00 बजे होगा। राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से आज यानी 10 अप्रैल को होनी है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम अभी आईपीएल 2024 की अंक तालिका पर पहले स्थान पर मौजूद हैं, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस सातवें पायदान पर मौजूद है।
बता दें कि, राजस्थान और गुजरात के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें शुभमन गिल की टीम का पलड़ा काफी भारी है। आईपीएल में दोनों टीमें अब तक पांच बार भिड़ चुकी हैं। इस दौरान चार मैच में गुजरात टाइटंस ने बाज़ी मारी है, वहीं सिर्फ एक मैच में राजस्थान को जीत नसीब हुई है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है। हालांकि, यहां शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली है। यहां खेले गए पिछले मैच में दूसरी पारी में बैटिंग आसान दिखी थी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम आज लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे