झारखंड बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक हृदयनाथ सिंह का मंगलवार को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। बता दें कि वह भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय संगठक के नाते किसान मोर्चा का काम देख रहे थे। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हृदयनाथ सिंह झारखंड में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा काशी और ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री रहे। इससे पहले वह अयोध्या और झांसी के विभाग प्रचारक रहे। हरदोई और पीलीभीत के जिला प्रचारक भी रहे। आपातकाल के दौरान उन्होंने काम किया और जेल भी गए।
जानकारी के अनुसार, वहीं उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने दुख जताया है। जे.पी.नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हृदयनाथ सिंह जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। आपका संपूर्ण जीवन जनसेवा व राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। आपकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणीय है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।“ ॐ शांति!
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हृदयनाथ सिंह जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है।
आपका संपूर्ण जीवन जनसेवा व राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा। आपकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणीय है।
मेरी…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें