RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी पर नागपुर में किया शस्त्र पूजन

0
147

विजयदशमी के अवसर पर नागपुर के रेशिमबाग मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय नागपुर में स्थापना दिवस और शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मीडिया की माने तो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में शस्त्र पूजा की। विजयादशमी उत्सव 2023 के कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित भी किया।

विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित कर कहा- हर साल हम दुनिया भर में भारत की छवि को बढ़ते हुए देख रहे हैं। हम हर वर्ष विजयादशमी को शक्ति के उत्सव (शक्ति-पर्व) के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष यह त्योहार हम सभी के लिए गर्व, खुशी और उत्साहजनक घटनाएं लेकर आया है। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार,उन्होंने कहा 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। प्रति वर्ष भारत के लोगो का गौरव बढ़ रहा है। इस वर्ष विजयादशमी में भी हम इसकी अनुभूति कर रहे है। जैसे- G20 यहां हुआ, वो होता तो प्रति वर्ष है, लेकिन हमने उसमे अपनी संस्कृति और गौरव को दिखाया। दुनिया ने भारत की उड़ान को देखा। हमारे मन की प्राणिक सद्भावना है और अफ्रीकन यूनियन को साथी बनाने पर भी पहले ही दिन सर्व सहमति हुई।

Image source: @ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here