राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत महुआरी कला स्थित देवराहा हंस आश्रम में हनुमान मंदिर में 51 मन बेसन के लड्डू का भोग लगाकर मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किये। मीडिया की माने तो, इसके बाद हनुमान मंदिर के ठीक सामने कल्पवृक्ष का पौधरोपण किया जिसके पश्चात भक्त निवास में जलपान करने के बाद मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। मंदिर पहुंचने के पश्चात गणेश द्वार से होते हुए गर्भ गृह में पहुंच कर आरएसएस प्रमुख ने विधि विधान से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विंध्याचल स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सविधि हनुमान जी की पूजा अर्चना की। महावीर हनुमान को 51 मन लड्डू का भोग लगाया। इसके बाद माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर त्रिकोण किया। डीएम दिव्या मित्तल ने संघ प्रमुख को माता विंध्यवासिनी का चित्र भेंट किया। पुरुषोत्तम माह में आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निकले संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को देवराहा बाबा के आश्रम में पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने पवन पुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना की। आश्रम में पूजन-अर्चन के लिए सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। व्यवस्था की कमान जिला प्रचारक धीरज और संघ के लोगों ने संभाल रखा था। मीडिया सूत्रों की मोन तो, सुबह करीब दो घंटा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया। आचार्य राजन समेत 11 ब्राह्मणों ने पूजन-अर्चन कराया। इसके बाद मोहन भागवत माता विंध्यवासिनी के धाम पहुंचे। आदिशक्ति लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर मां से मन्नत मांगी। उन्होंने मंदिर परिसर में ही स्थित लघु त्रिकोण में विराजमान देवी-देवताओं का दर्शन कर शीश नवाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें