Russia: पुतिन सरकार की हिदायत के बावजूद नवलनी के अंतिम संस्कार के लिए उमड़ी भीड़, 115 लोग हिरासत में

0
54
Russia: पुतिन सरकार की हिदायत के बावजूद नवलनी के अंतिम संस्कार के लिए उमड़ी भीड़, 115 लोग हिरासत में
(नवलनी के अंतिम संस्कार के लिए जुटे लोग) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद उनकी याद में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रूस भर में 115 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें, नवलनी की मौत 16 फरवरी को गिरने और बेहोश होने के बाद हो गई थी।

मीडिया की माने तो रिपोर्ट के अनुसार, रूस के नोवोसिबिर्स्क में सबसे अधिक 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, जिस जगह नवलनी को दफनाया गया था यानी मॉस्को में कम से कम 10 लोगों को पकड़ा गया है। इसके अलावा, येकातेरिनबर्ग और वोरोनिश क्षेत्र में क्रमशः 10 और 14 को हिरासत में लिया गया है। चेल्याबिंस्क, ओम्स्क, व्लादिकाव्काज, सोची, सेंट पीटर्सबर्ग, निजनी नोवगोरोड, कजान और उलान-उडे सहित अन्य शहरों में भी लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर मिली है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, नवलनी के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की गई थी। वहीं, कईयों को हिरासत में लेने के बावजूद पुतिन के कट्टर आलोचक रहे नवलनी के अंतिम संस्कार के लिए मॉस्को में हजारों लोग एकत्र हुए।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, चर्च ऑफ द आइकन ऑफ द मदर ऑफ गॉड ‘क्वेंच माई सोरो’ में आयोजित अंतिम संस्कार में नवलनी के चेहरे के साथ फूलों से ढके एक खुले ताबूत को दिखाया गया था। उनके ताबूत को फ्रैंक सिनात्रा के ‘माई वे’ के उपभेदों में उतारा गया था। एलेक्सी नवलनी की स्मारक पर दर्जनों लोग इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने फूल और मोमबत्तियां रखीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here