मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका तैयार करने के बहुत करीब हैं। सरकारी टीवी पर अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि जल्द ही यह टीका आम कैंसर पीड़ित लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टीका किसी खास तरह के कैंसर के खिलाफ काम करेगा या सभी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में बीते कई दशकों से कैंसर का प्रभावी इलाज खोजा जा रहा है। फिलहाल, जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक, अमेरिका की कंपनी मॉडर्ना और मर्क कैंसर वैक्सीन पर काम कर रही हैं। हालांकि, ये सभी कैंसर के किसी खास प्रकार तक ही सीमित हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के बजाय फिर से जो बाइडन को राष्ट्रपति बनते हुए देखना चाहेंगे, क्योंकि रूस के लिहाज से बाइडन का सत्ता में रहना फायदेमंद है। पुतिन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर कहा कि उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि उन्होंने यह कदम उठाने में बहुत देर कर दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें