ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का कल चौथा मैच खेला गया जिसमे दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंद का सामना करते हुए 174 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौका और 13 छक्के लगाए। इसके अलावा डेविड मिलर ने 45 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। डुसेन ने 62 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार विकेट झटके। कगिसो रबाडा को 3 विकेट मिले। मार्को यानसेन और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड रिटायर्ड हर्ट हुए। महज 83 बॉल पर 174 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SAvsAUS #AUSvsSA
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें