SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीती सीरीज, पांचवे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 122 रनों से हराया

0
158
SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीती सीरीज, पांचवे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 122 रनों से हराया
Image Source : @ICC

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवे वनडे में 122 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 5 वनडे की सीरीज भी 3-2 से जीत ली। जोहान्सबर्ग में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 315 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडन मार्करम ने सर्वाधिक 93 रन बनाए। जबकि डेविड मिलर ने 63 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 3 और सीन एबॉट ने 2 विकेट लिए। जबकि कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस और टिम डेविड को 1-1 विकेट मिला। 316 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 34.1 ओवर में 193 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 71 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में मार्को जानसेन ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। जबकि केशव महाराज को 4 विकेट मिले। इसके अलावा एंडिले फेलुकवायो को भी 1 विकेट मिला। यानसेन ने पहली पारी में 47 रन बनाने के बाद 5 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ऐडन मार्करम प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SAvsAUS #AUSvsSA

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here