साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 261 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 29.3 ओवर्स में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मीडिया की माने तो, साउथ अफ्रीका क्रिकेट दुनिया की पहली टीम बन गई है, जिसने वनडे क्रिकेट में 30 ओवर से कम में 250 से ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा किया है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8.95 के रन रेट से चेस किया। इससे पहले साल 2006 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.5 ओवर में 438 रन 8.78 के रन रेट से बनाए थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका एकलौती ऐसी टीम बन गई जिसने 30 ओवर से कम में 250 या इससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया हो, अब ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ दर्ज हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने आज 8.95 के रन-रेट से 200 या उससे अधिक का सफल एकदिवसीय रन-चेज़ में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ था। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने 48.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर अफ्रीका को 50 ओवर में 261 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे हेनरिक क्लासेन के शानदार शतक की बदौलत 29.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें