Sakurajima Volcano : जापान के सकुराजिमा ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट, हाई लेवल का अलर्ट जारी

0
239

टोक्यो- हर वर्ष किसी न किसी आपदा का शिकार होने वाले देश जापान में अब ज्वालामुखी ने काफी परेशानी बढ़ा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जापान के कागोशिमा प्रान्त स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी रविवार रात को बड़े विस्फोट के साथ फट गया। विस्फोट होने से इलाके में कई किलोमीटर लंबी राख और जहरीली धुंए की चादर सी फ़ैल गई।

जापान के मौसम विभाग के अनुसार, जवालामुखी में विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8 बजकर 5 मिनट पर हुआ है। विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने पांचवें लेवल का अलर्ट जारी किया है, जो कि सबसे हाई लेवल का अलर्ट है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट के कारण आसपास की आबादी को निकालने का कार्य जारी है। लोगों को भी घर छोड़कर जाने को कहा गया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here