Samsung Galaxy A Series ने तीन नए स्मार्टफोन किए लॉन्‍च

0
117

सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए A सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नए स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G, A15 के 5G और 4G वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। A सीरीज में लॉन्च हुए नए फोन वियतनाम में लॉन्च हुए हैं। सैमसंग के तीनों ही नए स्मार्टफोन की Key Island फीचर के साथ लाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, Galaxy A15 4G के बेस मॉडल के दाम VND 4,990,000 (लगभग 17,140 रुपये) हैं। Galaxy A15 5G के बेस मॉडल के दाम VND 6,290,000 (लगभग 21,605 रुपये) हैं। Galaxy A25 5G के बेस मॉडल के दाम VND 6,590,000 (लगभग 22,636 रुपये) हैं। इन स्‍मार्टफोन्‍स को पर्सनैलिटी येलो, फैंटेसी ब्लू, ऑप्टिमिस्टिक ब्लू और ब्‍लैक कलर्स में लिया जा सकता है।

मीडिया की माने तो, Galaxy A25 5G की तो इसमें 6.5 इंच का S AMOLED इन्फिनिटी U नॉच डिस्प्ले है। इस फोन में भी 50 एमपी का मेन कैमरा है साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 13 एमपी का है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन भी एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

Samsung Galaxy A15 4G और Galaxy A15 5G की। ये दोनों ही फोन एक जैसे फीचर्स से पैक हैं। बड़ा फर्क है प्रोसेसर का, जिसकी वजह से 5जी और 4जी कनेक्टिविटी का फर्क इन फोन्‍स में है। Samsung Galaxy A15 4G में मीडियाटेक का हीलियाे G99 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy A15 5G में मीडियाटेक का ही Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन्‍स में 8जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। 6.5 इंच का सुपर एमोलेड इन्फिनिटी U नॉच डिस्प्ले इन फोन्‍स में है। 50 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है।  सेल्‍फी कैमरा 13 एमपी का है। रियर में दो और कैमरे हैं, जिससे ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा फोन बन जाते हैं। दोनों फोन्‍स में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले इन फोन्‍स में वन यूआई 6.0 की लेयर है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here