Samsung ने भारत में अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन आज सोमवार को लॉन्च कर दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। Galaxy A14 स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ LCD स्क्रीन, 8 जीबी तक रैम सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। Galaxy A14 की शुरुआत कीमत 13,999 रुपये है। इस कीमत में 4 GB RAM के साथ 64 GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 4 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। Galaxy A14 को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, Galaxy A14 के साथ 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में 4 GB तक RAM और 128 GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 4 GB वर्चुअल RAM भी मिलती है। Galaxy A14 में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ ONE UI 5 और एंड्रॉयड 13 मिलता है। फोन को चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा। Galaxy A14 में ट्रिपल रियर सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फ्रंट या रियर किसी भी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट नहीं मिलता है। Galaxy A14 में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में टाईप-सी पोर्ट, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, 3.5एमएम का ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें