Samsung Galaxy A15 5G स्‍मार्टफोन नए वेरिएंट के साथ हुआ लॉन्‍च

0
58

सैमसंग ने पिछले साल दिसंबर में Galaxy A15 5G को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने चुपचाप इस हैंडसेट के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये नया वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑफर किया गया है। बता दें कि Galaxy A15 5G का 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है।

मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग के अपने नए 5G फोन की कीमत 17,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 13 फरवरी से ऑफलाइन उपलब्ध हो गया है। आप फोन किसी भी सैमसंग के ऑफिशियल रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं की रिपोर्ट बताती है कि फोन जल्द ऑनलाइन मार्केट में आ सकता है। स्मार्टफोन के 8GB रैम +128GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है। फोन के टॉप मॉडल 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,499 रुपये है।

Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: सैमसंग के नए मिड बजट 5G मोबाइल में यूजर्स को 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस इंफिनिटी यू नॉच वाला डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट, 800निट्स पीक ब्राइटनेस और 1080 x 2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

प्रोसेसर: मोबाइल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्टज पर बेस्ड डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट लगाया है जो यूजर्स को गेमिंग के साथ-साथ अन्य सभी ऑपरेशंस में बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नया Samsung Galaxy A15 5G डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस रखा गया है जिसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाला है।

बैटरी: बैटरी के मामले में Samsung Galaxy A15 5G में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी मौजूद है। इस बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए डिवाइस में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित वन यूआई पर काम करता है। कंपनी इसमें यूजर्स को आगे भी सिक्योरिटी और एंड्राइड अपडेट देगी।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A15 5G में डुअल सिम 5G साइड माउंटेड।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here