Samsung Galaxy F34 5G भारत में हुआ लॉन्च

0
191

Samsung Galaxy F34 5G भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के नए स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई चर्चा थी। Samsung Galaxy F34 5G को कंपनी 18,999 रुपये पर लॉन्च किया है। फोन के 6GB रैम वेरिएंट को इस कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं टॉप वेरिएंट की बात करें तो फोन को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। मीडिया की माने तो, बैंक डिस्काउंट के साथ फोन के बेस वेरिएंट 16,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। फोन की खरीदारी ऑनलाइन करने पर अगर HDFCऔर ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फोन पर मिल रहे 2000 रुपये के डिस्काउंट को पा सकते है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy F34 5G में 6.46 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (2340X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट है। Samsung Galaxy F34 5G में ऑक्टा कोर Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 GB तक रैम और 128 GB तक स्टोरेज से लैस किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित वन यूआई 5.1 मिलता है। Samsung Galaxy F34 5G के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here