Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

0
76

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन का एक और नया वेरिएंट ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल जुलाई में इस सैमसंग मोबाइल फोन के 6 GB RAM/128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM/128 GB स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था। अब कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M34 5जी का 8 GB RAM/256 GB स्टोरेज वेरिएंट उतारा है। इस लेटेस्ट फोन में एक्सीनॉस चिपसेट और दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस 5जी स्मार्टफोन को चार एंड्रॉयड वर्जन और 5 सालों तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलते रहेंगे। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

मीडिया की माने तो, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी M34 5जी में एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी68 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम प्लस (वर्चुअल रैम सपोर्ट) का फायदा भी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। 25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डॉल्बी एटमॉस के साथ सिंगल स्पीकर, सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट किया गया है। Samsung Galaxy M34 5G के नए वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज को 24,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, फेस्टिव सीजन के दौरान Galaxy M34 5G को यूजर्स 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit और Debit Card ट्रांजेक्शन पर कंपनी की ओर से 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here