मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देसी मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप Samvad 2021 में चर्चा में आया था। उस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी में कहा गया था कि भारत में व्हाट्सएप जैसे दो मैसेजिंग एप का बीटा टेस्ट हो रहा है। उनमें से एक एप का नाम संवाद (Samvad) और दूसरे का संदेश (Sandes) था। अब Samvad को लेकर खबर आई है। अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने संवाद एप को हरी झंडी दे दी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, DRDO ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि संवाद एप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है। इस एप को सीडॉट ने तैयार किया है। DRDO ने अपने पोस्ट में कहा, ‘Samvad एप, जिसे CDoT ने तैयार किया है, उसने DRDO की सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रस्ट एस्यूरेंस लेवल (TAL) 4 को पास कर लिया है। यह एप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा देता है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, यदि आप चाहें तो Samvad को यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको CDoT की वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होगा। इसके लिए नाम, फोन नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी। फिलहाल इसे आमलोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है। रिलीज होने के बाद इसकी टक्कर व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप से होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें